विज्ञापन

पांचोता के ग्रामीणों ने की सीएम शर्मा व राज्यमंत्री विजयसिंह से की सडक़ नवीनीकरण की मांग

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 08-Jun-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन जिले के नावां उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पांचोता कस्बे के स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाली नदी मेन रोड से अहीरों की ढाणी जाने वाले सडक़ मार्ग में जगह-जगह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस सडक़ का निर्माण लगभग दस से बारह साल पहले किया गया था। जो वर्तमान में पूर्णता क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह मार्ग लगभग 3 किलोमीटर का है। कलाली नदी पांचोता मेन रोड से मारोठिया की ढाणी, 

विज्ञापन

मेघवालों की ढाणी, पूरियाली ढाणी, पाल की ढाणी, रायलो की ढाणी होते हुए अहीरों की ढाणी तक जाती है। मारोठिया की ढाणी के पश्चात मार्ग में डामर का नामोनिशान नहीं है। चारों तरफ कंक्रीट ही कंक्रीट निकल चुकी है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि डामर सडक़ वर्तमान में कच्ची सडक़ बनकर रह गई है। वाहन चालकों का कहना है कि सडक़ मार्ग तैयार था तब 3 किलोमीटर के सफर में 5 से 8 मिनट लगती थी परंतु वर्तमान में सडक़ में गड्ढे होने के कारण 20 से 25 मिनट लग जाती है। 

 
विज्ञापन

सडक़ में गड्ढे होने के कारण वाहनों में पंचर हो जाना, टायर फट जाना सहित वाहनों का अलार्ममेंट खराब हो जाता हैं, जिससे आमजन परेशान है। सडक़ के दोनो तरफ कंटीले झाडिय़ां और बबुल उग चुके हैं। रास्ता भी सकड़ा हुआ है, जिसके कारण हर समय हादसे होने की आशंका राहगीरों व वाहन चालकों को सताती है। 

विज्ञापन

इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मुख्यमंत्री व राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया है। ग्रामीणों ने कहा कि हम पिछले 6 साल से ज्ञापन देने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं परंतु हमारी समस्या का समाधान आज दिन तक नहीं हुआ है ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी सडक़ की समस्या से अवगत कराते हुए सडक़ नवीनीकरण की पुरजोर मांग की है।


इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मुख्यमंत्री व राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया है। ग्रामीणों ने कहा कि हम पिछले 6 साल से ज्ञापन देने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं परंतु हमारी समस्या का समाधान आज दिन तक नहीं हुआ है ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी सडक़ की समस्या से अवगत कराते हुए सडक़ नवीनीकरण की पुरजोर मांग की है।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News