न्यू रोडवेज बस स्टेण्ड पर कुचामन विकास समिति ने लगाये नये बड़े पंखे
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक
Fri, 11-Apr-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामनसिटी का नया रोडवेज स्टेण्ड काफी बड़ा व आधुनिक बना हुआ है, लेकिन यात्री सुविधाओं की नितान्त कमी है। भीषण गर्मी को देखते हुये कुचामन विकास समिति ने न्यू रोडवेज बस स्टेण्ड पर सभी पुराने पंखे बदलकर नये बडे 56' इंच के ऑरियन्ट के लगा दिये है साथ ही यदि प्रशासन वहाँ पर बिजली एवं पानी कनेक्शन की व्यवस्था करें तो पक्की प्याऊ वाटर कूलर सहित लगाकर यात्रियों के लिये व्यवस्था कर सकती है।
विज्ञापन
नगरपरिषद ने इस हेतु स्थान तो उपलब्ध करवा दिया है किन्तु प्याऊ हेतु बिजली कनेक्शन एवं निरन्तर पानी की काई व्यवस्था नही है। समिति द्वारा यात्रियों के बैठने के लिये 14 स्टेनलेस स्टील की 6 फुट लम्बी बडी बैंचे भी लगवायी जा चुकी है। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि पूर्व में पुराने बस स्टेण्ड पर भी समिति द्वारा सभी व्यवस्थायें उपलबध करवायी गयी थी।