नगरपरिषद ने इस हेतु स्थान तो उपलब्ध करवा दिया है किन्तु प्याऊ हेतु बिजली कनेक्शन एवं निरन्तर पानी की काई व्यवस्था नही है। समिति द्वारा यात्रियों के बैठने के लिये 14 स्टेनलेस स्टील की 6 फुट लम्बी बडी बैंचे भी लगवायी जा चुकी है। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि पूर्व में पुराने बस स्टेण्ड पर भी समिति द्वारा सभी व्यवस्थायें उपलबध करवायी गयी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन