विज्ञापन

दी नागौर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 48 वीं वार्षिक साधारण सभा बैठक सम्पन्न

जयसिंह चौहान Wed, 26-Mar-2025

नागौर(नागौर डेली न्यूज) : दी नागौर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. नागौर की 48 वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित हुई, जिसमें बैंक के 168 सदस्यों ने भाग लिया। सर्वप्रथम अध्यक्षगणों द्वारा मनोनीत अध्यक्ष मांगीलाल डांगा, पूर्व अध्यक्ष राजफेड ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बैंक की मुख्य गतिविधियों के सम्बन्ध में सदस्य समितियों के अध्यक्षगणों को जानकारी दी एवं अध्यक्षगणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

 
 
विज्ञापन
उद्बोधन के पश्चात् बैंक प्रबन्ध निदेशक जयपाल गोदारा ने साधारण सभा में विचारणीय विषयों को विचारार्थ प्रस्तुत किये गये, जिसमें गत साधारण सभा 29 जनवरी  में सम्पन्न कार्यवाही की पुष्टि पर विचार ,बैंक के वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित लाभ हानि खाता एवं संतुलन चित्र के अनुमोदन पर विचार,वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट में वर्णित आक्षेपों की अनुपालना रिपोर्ट की पुष्टि पर विचार , प्रशासक द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु स्वीकृत बजट के अनुमोदन पर विचार ,वर्ष 2025-26 हेतु अधिकतम साख सीमा स्वीकृत करने पर विचार,वर्ष 2023-24 के लिये स्वीकृत किये गये बजट के विरुद्ध अधिक हुए खर्चा की पुष्टि पर विचार एवं वर्ष 2024-25 की ऑडिट हेतु वैद्यानिक अंकेक्षक की नियुक्ति पर विचार आदि। इन सभी विषयों पर सदस्यों द्वारा विचार कर अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया ।
विज्ञापन

उपरोक्त के अतिरिक्त उपस्थित सदस्यों  मोहित कुमार (डीडीएम नाबार्ड), गंगाराम गोदारा उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितिया नागौर, रामनिवास गढ़वाल निदेशक इफको,  प्रदीप गोदारा अध्यक्ष सथेरण ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. सथेरण, सियाराम बोला अध्यक्ष मारवाड़ छापरी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. मारवाड़ छापरी, नेहराम चौधरी अध्यक्ष भाकरोद ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. भाकरोद एवं धन्नाराम सदस्य संघालक मण्डल बैराथल ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. बैराथल ने अपने विचार रखें। जिसमें मुख्य रूप से सहकारिता की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, भूमिहीन सहकारी संस्थाओं को भूमि का आबंटन कराने पैक्स की ऑडिट समय पर कराने, नये किसानों को ऋण दिलाने, फसल बीमा में सुधार करने हेतु, सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ समय पर दिलाने एवं अवधिपार किसानों की वसूली कराने आदि पर विचार प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के प्रथम संचालक मण्डल के प्रतिनिधियों को मुमेन्टों देकर सम्मानित किया गया एवं बैंक की विडियों डोक्युमेन्टरी का प्रदर्शन किया गया। अंत में अध्यक्ष डांगा ने सभी समितियों की लाभ प्रदत्ता बढ़ाने हेतु निवेदन किया। तत्पश्चात् प्रबन्ध निदेशक बैंक गोदारा ने सभी सदस्य समितियों के अध्यक्षगणों का भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News