
दिल्ली परेड में भाग लेकर लौटने पर ज्ञानाराम व डॉ. भाटी का ग्रामीणों ने किया अभिनन्दन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 03-Feb-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित कुचामन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ज्ञानाराम और राजस्थान कॉन्टिंजेंट लीडर डॉ. रूपचन्द भाटी के गणतंत्र दिवस को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में भाग लेकर लौटने पर महाविद्यालय परिवार, स्वयंसेवक के परिजनों व जिलिया ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी तेजस्वीनी शर्मा ने बताया कि ज्ञानाराम ने क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना राजस्थान जयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए 01 से 31 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लिया।


जिला डीडवाना-कुचामन के लिए यह गर्व की बात है कि इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रूपचंद भाटी राजस्थान टीम के दल नायक रहे। शिविर के दौरान ज्ञानाराम और डॉ. भाटी को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और युवा कार्यक्रम खेल मंत्री द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम एवं भोज का हिस्सा बनने का मौका।


महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूरण सिंह गुर्जर, संकाय प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ. रणसिंह चौधरी, गोविन्द लाल तंवर सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों ने ज्ञानाराम की विशेष उपलब्धि पर माला पहनाकर स्वागत किया। कुचामन महाविद्यालय से जिलिया गांव तक डीजे पर जुलुस निकाला गया। मार्ग पर कई स्थानों पर ज्ञानाराम की इस उपलब्धि पर स्वागत किया गया। जिलिया ग्राम में इण्डियन पब्लिक स्कूल पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज्ञानाराम रणवां, खेमाराम रणवां, जिलिया सरपंच गिरधारी राम आदि उपस्थित रहे।
Latest News





