विज्ञापन

डेगाना : जालसू कला में चोरों का आतंक, तीन मकानों के ताले तोड़े, तीन मंदिरों में लाखों की चोरी

शौकत खान Sun, 18-Jan-2026

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) क्षेत्र के जालसू कला गांव में शनिवार देर रात चोरों ने ऐसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया,जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। एक ही रात में चोरों ने जहां तीन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की. वहीं गांव के तीन प्रमुख मंदिरों को भी निशाना बनाते हुए सोना-चांदी के आभूषण, चांदी के छत्र और दानपात्र में जमा नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है,लोग रातभर जागते रहे और सुबह होते ही मंदिरों व चोरी प्रभावित स्थानों पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गांव के बीचों-बीच स्थित मंदिरों तक चोर आसानी से पहुंच गए और बिना किसी डर के चोरी कर फरार हो गए।यह घटना गांव में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आई।

 
विज्ञापन
गांव के बीच स्थित चारभुजा मंदिर में बड़ी चोरी : 
 
सबसे पहले चोरों ने गांव के बीच में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर को निशाना बनाया।यहां चोरों ने मंदिर के भीतर प्रवेश कर राधा-रानी का पूरा श्रृंगार उतार लिया. 2 चांदी का मुकुट,एक सोने की आड़ मंदिर में मौजूद श्रृंगार सामग्री,आभूषण और अन्य कीमती वस्तुएं भी चोर ले गए।यह मंदिर गांव का मुख्य धार्मिक स्थल माना जाता है और यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर गांव के मुख्य रास्ते पर स्थित है,इसके आसपास घर और दुकानें भी हैं।इसके बावजूद चोरों का इतनी आसानी से अंदर घुसकर चोरी कर लेना,लोगों को हैरान कर रहा है।मंदिर के पुजारी और भक्तों ने इस घटना को आस्था पर चोट बताया है।
 
कालका माता मंदिर से 16 चांदी छत्र 1 सोने का मुकुट,4 नेथ, 10 पायजेब,6 जुनजूनिया चोरी :
 
दूसरी बड़ी वारदात कालका माता मंदिर में हुई।यहां चोरों ने मंदिर में रखे 16 चांदी छत्र 1 सोने का मुकुट,4 नेथ,10 पायजेब,6 जुनजूनिया चोरी कर लिए।लेकिन सबसे बड़ा नुकसान मंदिर के दानपात्र से हुआ। मंदिर प्रबंधक के अनुसार दानपात्र पिछले करीब 5 वर्षों से खोला नहीं गया था।अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दानपात्र में करीब 7 से 8 लाख रुपये जमा थे।चोरों ने दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी पूरी राशि निकाल ली और फरार हो गए।मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह चोरी सामान्य नहीं बल्कि पूरी रेकी और तैयारी के साथ की गई है।क्योंकि चोरों को यह जानकारी थी कि दानपात्र लंबे समय से नहीं खोला गया और उसमें बड़ी रकम हो सकती है।मंदिर प्रबंधक ने बताया कि करीब चार महीने पहले भी चोरों ने दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय वे सफल नहीं हो पाए थे। उस घटना के बाद भी ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस बार चोरों ने मौका देखकर मंदिर से नकदी के साथ-साथ सोना-चांदी की वस्तुएं भी चोरी कर लीं।
 
विज्ञापन
नागणेचा माता मंदिर में सोना-चांदी पर हाथ साफ, दानपात्र तोड़ने की कोशिश :
 
तीसरी वारदात नागणेचा माता मंदिर में हुई।यहां चोरों ने मंदिर में रखे 20 छत्र चांदी का,2 सोना मुकुट के छत्र सहित अन्य कीमती सामग्री चोरी कर ली।इतना ही नहीं,चोरों ने यहां भी दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि दानपात्र पूरी तरह टूट पाया या नहीं,इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन द्वारा जांच के बाद सामने आएगी।मंदिर में हुई इस चोरी से ग्रामीणों में नाराजगी और डर दोनों बढ़ गया है।
 
तीन मकानों के ताले तोड़े, घरेलू सामान भी चोरी : 
 
मंदिरों के साथ-साथ चोरों ने गांव में तीन मकानों के ताले भी तोड़ दिए।मकानों से क्या-क्या चोरी हुआ,इसकी पूरी जानकारी पीड़ित परिवारों द्वारा जांच के बाद सामने आएगी।लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने रातभर गांव में घूमकर अलग-अलग जगहों को निशाना बनाया और आसानी से फरार हो गए।इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि वारदात में एक से अधिक चोर शामिल हो सकते हैं और उन्होंने पहले से गांव की गतिविधियों पर नजर रखी होगी।
 
विज्ञापन
हिंदू सम्मेलन के दिन चोरी से बढ़ा तनाव, यात्रा में देरी :
 
घटना का सबसे संवेदनशील पहलू यह रहा कि रविवार को गांव में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था।सम्मेलन के तहत चारभुजा नाथ मंदिर से होकर यात्रा निकाली जानी थी।लेकिन चोरी की सूचना मिलते ही मंदिर में अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम में भी देरी हुई।ग्रामीणों और आयोजकों में चोरी को लेकर आक्रोश दिखा।कई लोगों ने कहा कि यह वारदात सिर्फ चोरी नहीं,बल्कि गांव की धार्मिक आस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
 
ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग :
 
सुबह होते ही गांव के तीनों मंदिरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।लोग मंदिर प्रबंधन के साथ चर्चा करते रहे और पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों का कहना है कि मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं,लेकिन समय रहते सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।ग्रामीणों ने मांग की चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए,चोरी गए सोना-चांदी और नकदी की बरामदगी हो,गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए,मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं,मुख्य रास्तों और मंदिर परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो,संदिग्ध लोगों की पहचान कर पूछताछ की जाए
 
पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासे का भरोसा :
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मंदिरों और मकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।आसपास के रास्तों,संदिग्ध गतिविधियों और संभावित आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस वारदात ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।अब लोग मंदिरों में सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा करे।
 
आस्था पर चोट,सुरक्षा पर सवाल :
 
जालसू कला में एक ही रात में मंदिरों और मकानों में चोरी की यह घटना सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं है,बल्कि यह गांव की आस्था और विश्वास पर भी बड़ा आघात है।मंदिरों में रखी धार्मिक वस्तुएं, श्रृंगार और दानपात्र श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी होती हैं।ऐसे में इस तरह की चोरी से लोगों के मन में डर और आक्रोश स्वाभाविक है।अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी चोरों तक पहुंचती है और चोरी गया माल बरामद कर ग्रामीणों को राहत दिलाती है। फिलहाल जालसू कला गांव में हर चर्चा का केंद्र यही वारदात बनी हुई है और लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं।गांव के बीचों-बीच मंदिरों में चोरी हुई तो अब कौन सुरक्षित है?

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News