विज्ञापन

डेगाना आदर्श बस्ती में भव्य विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न

शौकत खान Sun, 18-Jan-2026

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) शहर हेडाजी के नोहरे में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों से भव्य कलश यात्राएँ निकाली गईं, जिनमें महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 
विज्ञापन
कलश यात्राएँ नागौर फाटक, चारभुजा मंदिर एवं रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर सम्मेलन स्थल पर पहुँचीं, जहाँ श्रद्धालुओं एवं आयोजन समिति द्वारा यात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। पूरे नगर में धार्मिक उल्लास और आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला। सम्मेलन में मंचासीन परम पूज्य आचार्य डॉ. वीरेंद्र कृष्ण “दौरगादति” (किशनगढ़ वाले) के साथ संत सानिध्य में अमरदास साहिब (कबीर पंथ आश्रम, मेहरासी) एवं महंत मनसुखदासजी (किरड़) विराजमान रहे। आयोजन समिति के संयोजक कृष्णकुमार कटारिया एवं धनश्री चौधरी भी मंचासीन रहे। 
 
विज्ञापन

संतों एवं अतिथियों ने गीता बाल संस्कार केंद्र द्वारा किए जा रहे संस्कार निर्माण के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे केंद्र आज की पीढ़ी को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ आर.के चौधरी,भवानी सिंह, रामचन्द्र वैष्णव, मोहन सिंह,राधाकिशन बैंदा, बंशीलाल बोहरा,कालूराम गरवा, नरसी कटारिया,नरसिंह पारीक, रामेश्वर(भाणु) दर्जी,कमल माली,जगदीश जांगिड़,गणपत सिंह मेड़तिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News