डेगाना आदर्श बस्ती में भव्य विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न
![]() |
शौकत खान | Sun, 18-Jan-2026 |
|---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। शहर हेडाजी के नोहरे में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों से भव्य कलश यात्राएँ निकाली गईं, जिनमें महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संतों एवं अतिथियों ने गीता बाल संस्कार केंद्र द्वारा किए जा रहे संस्कार निर्माण के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे केंद्र आज की पीढ़ी को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ आर.के चौधरी,भवानी सिंह, रामचन्द्र वैष्णव, मोहन सिंह,राधाकिशन बैंदा, बंशीलाल बोहरा,कालूराम गरवा, नरसी कटारिया,नरसिंह पारीक, रामेश्वर(भाणु) दर्जी,कमल माली,जगदीश जांगिड़,गणपत सिंह मेड़तिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित रहे।