जिला कलक्टर ने शिक्षा संकुल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित अन्य चिकित्सा विभाग के कार्यालयों के सौंपे पट्टे
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 02-Nov-2025 |
|---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत द्वारा जिला मुख्यालय पर शिक्षा संकुल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित अन्य चिकित्सा विभाग के कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन कर भूमि के पट्टे संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिला मुख्यालय पर 12.5 बीघा भूमि शिक्षा संकुल के लिए तथा 12.5 बीघा भूमि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय व चिकित्सा विभाग के अन्य कार्यालयों के लिए निर्माण के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किये थे।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जिला कलक्टर ने भूमि आवंटन के बाद त्वरित अग्रिम कार्यवाही कर उक्त दोनों विभागों के कार्यालयों के पट्टे क्रमश: जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी जिला को प्रदान किये गए है।