जिला कलक्टर ने प्रदान किये नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के प्राधिकार पत्र
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sat, 01-Nov-2025 |
|---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने शनिवार को जिले में नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के चयन आदेश (प्राधिकार पत्र) चयनितों को प्रदान किये। जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका ने बताया कि जिले की परबतसर, नावां, कुचामन सिटी, एवं लाडनूं तहसील की नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों पर साक्षात्कार पश्चात सफल रहे 13 चयनितों को जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत द्वारा चयन आदेश प्रदान किये गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने नव चयनित उचित मूल्य दुकानदारों को पूर्ण निष्ठा एवं इमादारी से कार्य करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला रसद अधिकारी उपेन्द्र ढाकां, प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुल्हार, प्रवर्तन निरीक्षक विरेन्द्र सिंह जाखड मौजूद रहे ।