विज्ञापन

जागरूकता, बचाव और संवेदनशीलता जरूरी : झाला

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 02-Dec-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन-प्लान के क्रम में एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुन्दर लाल खारोल के आदेशानुसार अधिकार मित्र अशोक कुमार झाला ने राजकीय अस्पताल, कुचामन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विश्व एड्स दिवस के बारे में आजमन जागरूक करते हुए कहा कि एड्स कोई सामान्य बीमारी नहीं है। यह वायरस हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है, जिससे व्यक्ति अन्य बीमारियों का आसानी से शिकार हो जाता है। 

 
विज्ञापन

सबसे बड़ी बात यह है कि एच.आई.वी. का इलाज भले ही पूरी तरह उपलब्ध नहीं है, लेकिन इनका सही समय पर इलाज और सावधानी से मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। एचआईवी छूने, साथ बैठने, बात करने, हाथ मिलाने या खाने से नहीं फैलता। इसलिए एचआईवी से ग्रस्त व्यक्ति के साथ भेदभाव करना बिल्कुल गलत है। ऐसा व्यवहार न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि समाज में नकारात्मकता भी फैलता है। एड्स की बीमार का इलाज डर से नहीं बल्कि समझ से इस बीमारी को हराया जा सकता है। 

विज्ञापन
झाला ने आमजन को शपथ दिलवाई कि वे लोगों को एचआईवी के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देगें, सुरक्षित जीवन शैली अपनायेगें एवं दूसरों को प्रेरित करेगें, एचआईवी  से पीडि़त लोगों के प्रति सम्मान और सहानुभूति रखेगें। इस अवसर झाला ने सरकार और कई संस्थाओं द्वारा एड्स के लिए मुफ्त जांच, सलाह और इलाज की सुविधाओं से अवगत करवाया। इसी क्रम में विधिक सेवा समिति की परिवाद कमेटी की सदस्या अधिवक्ता मोनिका ने भोमराजका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 
 
विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री मोनिका ने महिला सशक्तिकरण के बारे में कहा कि महिलाओं को वह शक्ति, अधिकार, अवसर और स्वतन्त्र देना, जिसकी बदौलत वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है। पढ़ी-लिखी महिला खुद को और परिवार को मजबूत बनाती है। इस अवसर घरेलू हिंसा, दहेज, बाल-विवाह, कार्यस्थल पर उत्पीडऩ के विरूद्ध बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News