जब तक मनरेगा सुरक्षित नहीं होगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा : बांगड़ा
![]() |
शौकत खान | Sun, 18-Jan-2026 |
|---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने बताया कि मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत डेगाना विधानसभा की ग्राम पंचायत जाखेड़ा, मांझी, मिठड़िया एवं चांदारूण में हुई जनसभाओं ने यह साफ कर दिया कि अब ग्रामीण चुप बैठने वाले नहीं हैं। केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने की साज़िश के खिलाफ ग्रामीण मज़दूरों का आक्रोश सड़कों पर साफ दिखाई दिया।
सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की गूंजती आवाज़ ने बता दिया कि मनरेगा कोई भीख नहीं, बल्कि गरीब के सम्मान और रोज़गार का अधिकार है।जो सरकार गरीब के हाथ से काम छीनना चाहती है, उसे जनता करारा जवाब देगी।कांग्रेस पार्टी हर मज़दूर, हर किसान और हर गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
यह लड़ाई रुकेगी नहीं जब तक मनरेगा सुरक्षित नहीं होगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश कूंकणा, पूर्व शहर अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल, शहर अध्यक्ष हारून रशीद, प्रभारी हरिराम जाट, मांगीलाल बेनीवाल सरपंच मांझी,
भंवरलाल खालिया सरपंच चांदारूण, अमराराम भांभू पूर्व सरपंच, मोतीराम खालिया, तेजाराम जाजुंदा, बाबू भाई लुहार, भैराराम लोमरोड, छोटूराम गुगडवाल, पुनाराम गोदारा, देवकरण डारा, शिंभू शर्मा, शशिकांत शर्मा, हंसराज राड, प्रहलाद डूकिया, जगदीश जांगिड़,सहित कांग्रेसी मोजूद रहे।