गट्टाणी ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिवस
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 10-Mar-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : श्री शाकम्भरी गौशाला में सोमवार को शहर के समाजसेवी वैदिक गट्टाणी ने अपने जन्म दिवस पर सैकड़ो गोवंश को हरा चारा वितरण करके जन्म दिवस मनाया। वैदिक के पिता पवन गट्टाणी ने बताया कि वह बचपन से ही अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों के जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ एवं शुभ अवसर पर गौ माता को हरा चारा डालकर दिन की शुरुआत करते हैं,
अजय काबरा ने कहा कि कुचामन नमक झील में आज यह सेवा देखकर मन आनंदित हुआ। भारतीय नस्ल के गोवंश की अच्छे भाव से सेवा की जा रही है, जो प्रत्येक युवा और गौ सेवा से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणा है। इस दौरान गोसेवक रवि भार्गव, अजय काबरा मीनाक्षी काबरा, विष्णु मालू, वंश गट्टानी, वीरा, ओम प्रकाश जाजड़ा उपस्थित रहे।