विज्ञापन

गंगवाल अध्यक्ष तो पहाडिय़ा बने राजस्थान जैन सभा कुचामन के सचिव

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 25-Mar-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : जैन समाज कुचामन के सभी धार्मिक सस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान जैन सभा जयपुर के यशंस्वी अध्यक्ष सुभाष चन्द पाड्ण्या व टीम के सदस्य विनोद कोटखावदा, अमर चन्द दिवान, अशौक जैन नेता का अल्प प्रवास पर कुचामन समाज सदस्यों द्वारा तिलक माला साफा से स्वागत सम्मान किया गया। नागौरी मन्दिर के चिन्मय क संत भवन में आवश्यक मीटिंग में विभिन्न विषयों पर चर्चा के पश्चात राजस्थान जैन सभा की शाखा खोली गइ, जिसमें जैन समाज की समस्याओं व कुरूतियों का एक बड़े सगठन के माध्यम से सशक्त समाधान किया जा सके। 

विज्ञापन

इस हेतु उपस्थित सभी कि सर्वसहमति से राजस्थान जैन सभा कुचामन के सोभागमल गंगवाल को अध्यक्ष सुभाष पहाडिय़ा को सचिव बनाया गया व नववर्ष, महावीर जन्म कल्याण महोत्सव, हनुमान जयन्ती, अम्बेडकर जयंती पर  6 अप्रैल को जैन स्कूल पलटन गेट पर आयोजित रक्तदान शिविर का अशोक अजमेरा, सचिन गंगवाल को संयोजक बनाए जाने पर समाज के प्रबुद्धजन ने स्वागत किया। इस दौरान सुभाष रांवका, विनोद नरेश झांझरी, राजकुमार सेठी, देवेन्द्र, रोबिन पहाडिय़ा, कैलश, राजेश, प्रमोद पाण्ड्या, सुभाष विपिल गगंवाल, कपुरचंद पहाडिय़ा पांचवा, विनोद, प्रदीप, सुभाष काला आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News