विज्ञापन

खुनखुना गाँव में आटा चक्की में हुआ ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत चार लोग घायल

अली शेर खान Tue, 04-Nov-2025
शेरानी आबाद(नागौर डेली न्यूज) : निकटवर्ति खुनखुना ग्राम में मंगलवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आटा चक्की में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण वहां काम कर रहे मजदूर और अन्य लोग इसकी चपेट में आ गए।
विज्ञापन
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का हाथ कटकर अलग हो गया और पेट पर भी कट लगने से आंतें बाहर आ गई। जबकि एक महिला सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा किस कारण हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह आटा चक्की के पाट की मरम्मत कार्य चल रहा था।
विज्ञापन
मजदूर ग्रैंडर मशीन से उसकी मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चक्की में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से हनुमान राम की मौत हो गई, वहीं नानूराम का हाथ कट कर अलग हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और चारों ओर खून ही खून फैल गया। इसके बाद तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हाथ व पेट कटने से घायल हुए नानूराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया। इसके अलावा घायल मांगीलाल, दशरथ व सरोज का डीडवाना के बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है।
विज्ञापन
सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, खुनखुना थाना अधिकारी महावीर मीणा व थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक आटा चक्की में ब्लास्ट की घटना विचित्र और रहस्यमयी है, इसमें ब्लास्ट कैसे हुआ ? इसकी गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही तथ्यों की पड़ताल के लिए अफ एस एल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की आटा चक्की में ब्लास्ट किस कारण से हुआ।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News