कुचेरा में धूमधाम से मनाई गई दर्जी क्षत्रिय समाज की पींपा जयन्ती
![]() |
महबूब खोखर | Sun, 13-Apr-2025 |
---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज)। शहर में शनिवार को उत्साह पूर्वक दर्जी क्षत्रिय समाज द्वारा धूमधाम के साथ पींपा जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर दर्जियों के मोहल्ले से संत शिरोमणि की आदमकद तस्वीर पर सुबह साढ़े आठ बजे पूजा अर्चना, पुष्पों की वर्षा कर शोभायात्रा शुरू हुई, जो नगर के सदर बाजार, छोटा बाजार बन्शीवाले मंदिर से सब्जी मंडी, अस्पताल रोड, गणपति मंदिर, प्राचीन महादेवरा, जगन्नाथ रोड़ आदि मुख्य मार्गो से होती हुई शोभा यात्रा पुन: दर्जियों का मोहल्ला पहुंची।
यहां प्रसादी के बाद जुलूस सम्पन्न हुआ। इस दौरान माणकचन्द, खेमाराम दर्जी, मिश्रीमल चौहान, कैलाश, हड़मान हंसराज, नन्द किशोर दहिया, पुरुषोत्तम, दामोदर, प्रकाश, योगेश, अरूण, भीवराज, रामदेव, सुनिल, रामेश्वर, चक्षु दहिया आदि समाज के गणमान्य पुरुष व महिलाएं, युवा, बच्चे मौजूद रहे।