विज्ञापन

कुचेरा में डीजे की तेज आवाज से मधुमक्खियों ने किया हमला

महबूब खोखर Sat, 01-Feb-2025

कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : कुचेरा शहर में नगर पालिका के पास में डीजे की तेज आवाज के कारण मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया। बड़ी मधुमक्खियां ने कई लोगों को घायल कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर हो गया। जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों के डंक से भरत टाक नामक युवक घायल हो गया। दुकानदारों ने दुकान के शटर नीचे कर लिए और मधुमक्खियां से बचाव करके भाग निकले। 

 

विज्ञापन

घायल व्यक्ति को शहरवासियों की मदद से निजी कुचेरा सब्जी मंडी बीकानेर क्लीनिक हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टर कश्यप के द्वारा इलाज किया गया। घायल भरत कुमार का कहना है कि प्रशासन निवेदन है कि यहां बड़ी मधुमक्खियां है जो तेज साउंड के कारण कभी भी उड़ सकती है इसलिए इन्हें हटाया जाना चाहिए, ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो।

विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News