विज्ञापन

कुचेरा में एलएनटी मशीन चोरी, गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने दी जान से मारने की धमकी

महबूब खोखर Tue, 02-Dec-2025

कुचेरा(नागौर डेली न्यूज)। बासनी रोड पर खड़ी एलएनटी मशीन को हथियारों की धमकी देकर चोरी करने का गंभीर मामला कुचेरा थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी हबीब खां ने बताया कि कुचेरा निवासी दराब खां पुत्र पूसे खां (32) ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 23 नवम्बर की रात करीब 1:30 बजे तीन से चार गाड़ियों में सवार होकर आए करीब पंद्रह-बीस युवक मौके पर पहुंचे। 

विज्ञापन

रिपोर्ट के अनुसार, दराब खां की एलएनटी, दो डंपर व जेसीबी वहीं पर खड़े रहते हैं और उनके कर्मचारी हरीराम, राजेंद्र और मुकेश उसी स्थान पर रात में सो रहे थे। इसी दौरान डेगाना निवासी श्याम चौधरी, राजू चौधरी, विकास तांडी, राजन, मुकेश सहित अन्य युवक वहां पहुंचे और कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। 

विज्ञापन

इसके बाद तीनों को जान से मारने की धमकी देते हुए एलएनटी की चाबी छीन ली। आरोप है कि आरोपी महिंद्रा थार (RJ 37 CF 3738) सहित अन्य वाहनों से आए थे और एलएनटी मशीन को 10 चक्का ट्रक में लोड कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News