विज्ञापन

कुचेरा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, 36 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

महबूब खोखर Tue, 02-Dec-2025

कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) राष्ट्रीय राजमार्ग नागौर–अजमेर पर हमेंडा नाडा के पास देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि युवक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ गया।

 
 
विज्ञापन
सूचना पर सहायक थानाधिकारी रामजीलाल मीणा, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कुचेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही हाईवे पर हटाए गए वाहन को मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया।
 
 
 
 
 
 
विज्ञापन

हैड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि मृतक के भाई इमरान अली पुत्र असगर गौरी, निवासी संखवास, ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई फरीद उर्फ राजेंद्र दशरथ जादव पुत्र असगर गौरी, हाल निवासी अहमद नगर पाथेडी (महाराष्ट्र), कुचेरा से बुटाटीधाम की ओर जा रहा था। हमेंडा नाडा के पास तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

विज्ञापन
डी-फ्रीज न होने से फिर उठे सवाल
 
परिजनों के देर से पहुंचने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम 36 घंटे बाद किया जा सका। कुचेरा अस्पताल में डी-फ्रीज सुविधा नहीं होने से शव को लंबे समय तक बर्फ की सीलियों पर रखना पड़ा। नेशनल हाईवे 58 पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं और आसपास के लगभग 40 गांवों के मरीजों की निर्भरता के बावजूद अस्पताल में डी-फ्रीज की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। बदहाल व्यवस्थाओं ने एक बार फिर स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News