कुचेरा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, 36 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम
![]() |
महबूब खोखर | Tue, 02-Dec-2025 |
|---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज)। राष्ट्रीय राजमार्ग नागौर–अजमेर पर हमेंडा नाडा के पास देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि युवक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ गया।
हैड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि मृतक के भाई इमरान अली पुत्र असगर गौरी, निवासी संखवास, ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई फरीद उर्फ राजेंद्र दशरथ जादव पुत्र असगर गौरी, हाल निवासी अहमद नगर पाथेडी (महाराष्ट्र), कुचेरा से बुटाटीधाम की ओर जा रहा था। हमेंडा नाडा के पास तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
डी-फ्रीज न होने से फिर उठे सवाल