कुचामन महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु प्रस्तुत किया नाटक
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 02-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। कुचामन महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी तेजस्वीनी शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवकों ने नाटक प्रस्तुत करते हुए इसके माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया कि गलत उम्मीदवार को चुनने से हमें व हमारे क्षेत्र, देश व आने वाली पीढी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है अत: हमें बिना किसी लोभ, लालच, दबाव के सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी अमित सेवदा ने विद्यार्थियों को व्याख्यान देते हुए वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची के सुधार का महत्व समझाते हुए इसमें सहयोग करने की अपील की तथा इस प्रक्रिया को ऑनलाईन करने के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. पूरणसिंह गुर्जर ने 18 वर्ष के विद्यार्थियों को अपने नाम मतदाता सूची में समय पर जुड़वाने व अपने मताधिकार का हमेशा प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।
खेल प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि म.द.स.विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित 38वीं अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन दयानन्द कॉलेज अजमेर में किया जा रहा है। टीम मैनेजर रोहित व्यास ने बताया कि कुचामन महाविद्यालय की छात्रा दिव्या शर्मा पुत्री विद्याधर शर्मा बी.कॉम. तृतीय वर्ष ने 800 मीटर दौड़ में कास्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कुचामन महाविद्यालय अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, महाविद्यालय सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।