विज्ञापन

कुचामन पुलिस की सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन सटोरिये गिरफ्तार, 35 लाख का लगा रखा था दांव

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 26-Mar-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : लम्बे समय बाद कुचामन पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मंगलवार की रात्रि में हुई इस कार्यवाही से न केवल सटोरियों में हडक़म्प मच गया है वहीं आमजन ने राहत की सांस ली है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन नेमीचन्द्र खारिया, वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई, सीओ कुचामन सतपालसिंह की टीम ने मंगलवार की रात्रि गुजरात टाईटंस व पजंाब किग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टे की लगाईवाली व खाईवाली कर रहे 
 
विज्ञापन
तीन व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुऐ क्रिकेट सट्टा बुकी में उपयागे लिये जाने वाले उपकरण जिसमें कुल 14 मोबाईल मय 4 चार्जर, 8 लिड, एक लेपटॉप मय चार्जर, एक रिकॉडर, एक माडेेम मय विद्युत बोर्ड जब्त किये गये। लेपटॉप को चैक किया जिसमें लेन-देन की 89 एन्ट्रीयां हो रखी थी, जिसमें 35 लाख 40 हजार 320 रूपये का हार-जीत का दांव लगाना पाया गया।
 
गौरतलब है कि कुचामन पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी जिस पर कार्यवाही करते हुए जैन कॉलोनी स्थित जगदीश प्रसाद मान्धनिया के रहवासी मकान में गुजरात टाईटंस व पंजाब किग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टे की लगाईवाली व खाईवाली कर क्रिकेट सट्टा बुकी करते पाये गये। 
 
विज्ञापन
-ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
 
1. जगदीश प्रसाद मांधनिया पुत्र सत्यनारायण, जाति महाजन, उम्र 53 साल, निवासी जैन कॉलोनी, कुचामनसिटी।
ृ2. घनश्याम पुत्र आन्नद, जाति अग्रवाल, उम्र 32 साल, निवासी कामदारों का मोहल्ला कुचामनसिटी।
3. जितेन्द्र पुत्र मालचन्द, जाति ब्राह्मण, उम्र 48 साल, निवासी मिश्रों की गली, सदर बाजार कुचामनसिटी।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News