कुचामन नगर परिषद् की साधारण सभा की बैठक में पार्षद हुए आमने-सामने
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 26-Mar-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : नगर परिषद कुचामनसिटी की साधारण सभा की बैठक बुधवार की सांय सम्पन्न हुई। शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से आयोजित यह बैठक मात्र खानापूर्ति बनकर रह गई। बैठक में ठोस मुद्दों को उठाने के बजाय पार्षद आपस में उलझ गए।
-पार्षद बाबूलाल कुमावत व जवानाराम हुए आमने-सामने
-सफाई में भी रिश्वतखोरी का आरोप