विज्ञापन

कुचामन नगर परिषद् की साधारण सभा की बैठक में पार्षद हुए आमने-सामने

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 26-Mar-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : नगर परिषद कुचामनसिटी की साधारण सभा की बैठक बुधवार की सांय सम्पन्न हुई। शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से आयोजित यह बैठक मात्र खानापूर्ति बनकर रह गई। बैठक में ठोस मुद्दों को उठाने के बजाय पार्षद आपस में उलझ गए। 

विज्ञापन

 

-पार्षद बाबूलाल कुमावत व जवानाराम हुए आमने-सामने
 
सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित इस बैठक में पार्षद बाबूलाल कुमावत ने शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार की बात रखी वहीं पार्षद छीतरमल कुमावत ने सफाई टेंडर का विरोध किया। चर्चा के दौरान पार्षद बाबूलाल और पार्षद जवानाराम के बीच तीखी तू-तू, मैं-मैं भी हुई। 
 
इसी प्रकार पार्षद खेताराम सिसोदिया, नरसी कुमावत, बूंदू न्यारिया, शाहरूख कुरैशी, पार्षद सुभाष पावड़िया, फारूख कलाल आदि ने सफाई व्यवस्था पर भारी नाराजगी दिखाई तथा खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि शहर बड़ा होने के कारण दो एएसआई नियुक्त किए जाएं, जिसे लेकर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। 
विज्ञापन
-सफाई में भी रिश्वतखोरी का आरोप
 
पार्षद मधु अग्रवाल ने कहा कि कचरा उठाने वाले सफाईकर्मी जब कचरा उठाने के लिए कहा जाता है तो पैसे मांगते हैं। कुचामन निवासी नालियों में पड़े कीचड़, सडक़ों पर फैली गंदगी और समय पर सफाई न होने से फैल रही बीमारियों से परेशान हैं, लेकिन आज की सफाई चर्चा राजनीतिक बहस में ही सिमटकर रह गई। 
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News