कुचामन के मांगलोदी व परबतसर भकरी मौलास में रीको के लिए किया भूमि आवंटन, मांगलोदी में 57 बीघा व भकरी मौलास में 447 बीघा में भूमि आवंटन के आदेश जारी
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 03-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में जिले के विस्तार के साथ साथ औद्योगिक विकास का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिले के औद्योगिक विकास के क्रम में जिला कलक्टर ने बुधवार को जिले की कुचामन तहसील के मांगलोदी व परबतसर के भकरी मौलास में रीको के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किये है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) जयपुर की मांग पर तहसील कुचामन सिटी के मौजा मांगलोदी में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 9.00 (57 बीघा)हैक्टेयर भूमि एवं परबतसर तहसील के मौजा भकरी मौलास में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 71.59 (447 बीघा) हैक्टेयर भूमि का आवंटन जिला कलक्टर द्वारा किया गया है।