विज्ञापन

एससी-एसटी एक्ट प्रकरण में कार्रवाई, कुचामन न्यू कॉलोनी के तीन आरोपी गिरफ्तार

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 02-Dec-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के प्रभावी निर्देशन एवं नेमीचन्द खारिया (आर.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर के निकटतम सुपरविजन में तथा मुकेश चौधरी (आर.पी.एस.), वृत्ताधिकारी कुचामन शहर मय टीम द्वारा एससी एसटी एक्ट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपीगण दीनदयाल स्वामी उर्फ लाला, सोनू स्वामी व श्यामसुंदर उर्फ श्यामा को गिरफ्तार किया है।
 

 

विज्ञापन

इस प्रकार की कार्यवाही


29 नवम्बर 2024 को प्रार्थिया बरखा वर्मा निवासी बुनकर बस्ती कुचामन ने पुलिस थाना कुचामन शहर पर आरोपीगण के विरूद्ध मारपीट कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने के संबंध में रिपोर्ट पेश की थी। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान वृत्ताधिकारी कुचामन शहर द्वारा शुरू किया गया था। दौराने अनुसंधान आरोपीगण दीनदयाल स्वामी उर्फ लाला, सोनू स्वामी व श्यामसुंदर को बेहतर टीम वर्क, फिल्ड इंटेलीजेंस व आसूचना संकलन से दस्तयाब कर प्रकरण में बाद पूछताछ व अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया है।
 

विज्ञापन

ये आारोपी हुए गिरफ्तार


1. दीनदयाल स्वामी उर्फ लाला पुत्र जगदीष प्रसाद, जाति स्वामी, उम्र 30 साल, निवासी न्यू कॉलोनी, कुचामनसिटी।
2. सोनू स्वामी पुत्र जगदीश प्रसाद, जाति स्वामी, उम्र 26 साल, निवासी न्यू कॉलोनी, कुचामनसिटी।
3. श्यामस ुंदर उर्फ श्यामा पुत्र जगदीश प्रसाद, स्वामी जाति स्वामी, उम्र 28 साल, निवासी न्यू कॉलोनी, कुचामन।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News