विज्ञापन

उपजिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, कचरे में मिले आधा दर्जन तिरंगे

अबू बकर बल्खी Sat, 29-Nov-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) राजकीय उप जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देखने को मिला। यहां अस्पताल परिसर में डीडीसी के पास आधा दर्जन तिरंगे कचरे में पड़े हुए मिले, जिन्हें देखकर स्थानीय लोगों ने रोष जताया। सूचना मिलते ही मीडिया कर्मियों ने इस गंभीर लापरवाही की जानकारी कार्यवाहक पीएमओ राजकुमार डीडेल को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। 

विज्ञापन

और सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार भी लगाई। लेकिन इसके बावजूद भी सफाई कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक उठाने के बजाय उन्हें डस्टबिन में डालकर ले गए जो तिरंगे का घोर अपमान माना जा रहा है। स्थानीय शिक्षा विद जगदीश प्रसाद घिंटाला का कहना है कि यह घटना संविधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर के अगले ही दिन होना बेहद शर्मनाक है। प्रशासन स्तर पर इस मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

 
 
विज्ञापन
इनका कहना है
 
राष्ट्रीय ध्वज का कचरे में मिलना बड़ा लापरवाही है क्षेत्र में इस तरह की पुनरावृति न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन एवं समस्त सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों को भी पाबंद किया जाएगा। अनिरुद्ध पांडे, तहसीलदार लाडनूं।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News