विज्ञापन

आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, किसान परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार

महबूब खोखर Fri, 04-Jul-2025

कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : कुचेरा शहर के निकटवर्ती ग्राम अड़वड़ में हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान तेज गडग़ड़ाहट के साथ बिजली गिरी।जिसमें अड़वड़ निवासी धर्माराम पुत्र रामेश्वर सारण की भैंस की मौत हो गई। वहीं घर में बने हॉल में भी काफी नुकसान हुआ। 

 

विज्ञापन

वहीं इस गांव के रामकिशोर पुत्र सुखदेवराम के बिजली गिरने से विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। किसान परिवारो ने सरपंच, पटवारी व ग्राम सेवक को सूचना दी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि किसान परिवार खेती व पशु पालन से अपनी आजीविका का निर्वहन करता है। बिजली गिरने से उनको लाखों का नुकसान हुआ है जिस पर प्रशासन के समक्ष मदद की मांग रखी।

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News