मंगलाना में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व रौनक मेडिकल एंड हेल्थ केयर का भव्य उद्घाटन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 25-Jan-2026 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामनसिटी रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने, मंगलाना में रौनक मेडिकल एवं हेल्थ केयर के तत्वावधान तथा पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी की ईको क्लब इकाई के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों व नगरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान विभिन्न रोगों—नेत्र रोग, दंत रोग, कान-नाक-गला (ईएनटी), गठिया/आर्थराइटिस, सामान्य रोगों सहित—की जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया। कुल 130 से अधिक मरीजों को बीपी व शुगर जांच, ईसीजी सहित निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गई। वहीं 13 मरीजों को आयुर्वेदिक उपचार के अंतर्गत बीपी व शुगर संबंधी परामर्श व औषधि दी गई।
चिकित्सा सेवाओं में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व सह आचार्य एवं पीबीएम अस्पताल बीकानेर के पूर्व चिकित्सक, कुचामन जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रेम प्रकाश गीला ने जनरल फिजिशियन के रूप में सेवाएँ दीं। जिला अस्पताल कुचामन सिटी में कार्यरत डॉ. जीशान खान ने ईएनटी रोगियों की जांच की। श्री कल्याण आई केयर अस्पताल, कुचामन सिटी की टीम ने नेत्र परीक्षण किया, जबकि राणा डेंटल हॉस्पिटल, कुचामन के डॉ. मनीष बडारडा ने दंत रोगियों का उपचार किया। इस अवसर पर वरिष्ठ फिजिशियन मोती राज चौधरी (पूर्व पीएमओ, जिला अस्पताल कुचामन) तथा डॉ. प्रशांत गढ़वाल (ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष, चूरू मेडिकल कॉलेज) सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी मरीजों की जांच की।
शिविर को सफल बनाने में डॉ. हरिराम मुंडलिया, नेत्र विशेषज्ञ लक्ष्मी राठौड़ व सूरज जाखड़, तथा ब्लड शुगर/ईसीजी जांच टीम—प्रकाश इनानिया, पूजा मोहनपुरिया, राहुल डोडवाडिया, अशोक कुमार, करण पोषक, राजेन्द्र ईश्वरवा, रूपम—का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अजमेर से आए डॉ. अमित खिंची एवं डॉ. राजेन्द्र पवार ने आयुर्वेदिक परामर्श प्रदान किया।
इसी अवसर पर रौनक मेडिकल एंड हेल्थ केयर का भव्य उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में कुचामन के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश चौधरी, नारायणपुरा सरपंच भंवरलाल पड़ीहार, पूर्व सरपंच हेमराज बाजिया, मंगलाना के पूर्व सरपंच गिरधारीलाल डूडी, उद्योगपति प्रकाश खोखर, उद्योगपति मदनलाल अणदा, परमा राम टांडी ,समाजसेवी व अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह खोखर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक दामोदर पारिक, ओमप्रकाश कलकला, रमेश घोटिया ,प्राचार्य बख्तावर सिंह , वासुदेव देवनानी के निकट सहयोगी सीताराम, सुरेश चंद अजमेरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आसपास के गांव—मंगलाना, गांगवा, गुढा, बड़ा गांव, हरियाजुन, बुद्धेपुरा, चारनवास, कलकला की ढाणी सहित कई गांवों के सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया।
समाजसेवी व शिक्षाविद उगमा राम बड़ारड़ा ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। दिनेश चौधरी ने कहा की स्वास्थ्य व्यक्ति का सबसे बड़ा धन है , स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना परिवार की समाज सेवा को दर्शाता है। व्यक्तियों को अधिक अधिक लाभ लेना चाहिए। रौनक मेडिकल एवं हेल्थ केयर के संचालक कैलाश चौधरी एवं टोडरमल गुगड़ ने क्षेत्र में नियमित व किफायती उच्च-गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जवाहर स्कूल के उपप्रधानाचार्य व ईको क्लब प्रभारी डॉ. भंवरलाल गुगड़ ने संबोधन में बताया कि पिछले वर्ष ईको क्लब ने गुगड़ परिवार के सहयोग से ब्लड कैंप आयोजित किया था और आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। टीएमसी जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के इको क्लब वॉलिंटियर्स में शिविर की संपूर्ण व्यवस्था में अपना योगदान दिया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर व नई चिकित्सा सुविधा के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में खुशी और संतोष का माहौल देखने को मिला।