विज्ञापन

अजाक की कार्यकारिणी का हुआ गठन

अबू बकर बल्खी Sun, 25-Jan-2026

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) स्थानीय निम्बीजोधा मार्ग स्थित निजी होटल पर अजाक की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश राय ने की। इस मिटिगं में लाडनूं की अजाक कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हुआ। जिला महासचिव किस्तूरमल वर्मा एवं उपाध्यक्ष किशनलाल कांसोटियाँ के नेतृत्व में सर्व सम्मति से कार्य कारिणी का गठन किया गया। 

विज्ञापन

जिसमें तहसील अध्यक्ष भगवान राम रोहलण, तहसील महासचिव सदासुख मेघवाल, तहसील उपाध्यक्ष छगनलाल गर्वा, तहसील कोषाध्यक्ष सुखाराम, संयुक्त सचिव हनुमानराम, मीडिया प्रभारी छगनाराम मौर्य,तहसील प्रवक्ता हरिकिशन आलडिया को नियुक्त किया गया। इस कार्य कारिणी का गठन सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। और तहसील अध्यक्ष को सुझाव दिया गया और शीघ्र ही तहसील की मिटिंग आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । इस अवसर पर नव निर्वाचित मनोनयन कार्य कारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News