विज्ञापन

डेगाना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, गले पर फंदे के निशान, पुलिस जांच में जुटी

शौकत खान Sun, 25-Jan-2026

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) थाना क्षेत्र के झगडवास गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतका की पहचान पपीता पत्नी हजारीराम के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार शुक्रवार 23 जनवरी को करीब 3 से 4 बजे के बीच सूचना मिली कि पपीता की मृत्यु हो चुकी है। 

विज्ञापन

सूचना मिलने पर मृतका का भाई धारा सिंह अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ डेगाना स्थित बहन के घर पहुंचा।परिजनों ने बताया कि मौके पर पपीता कमरे में लेटी हुई अवस्था में मिली,जबकि उसके गले पर फंदे के निशान नजर आए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डेगाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

विज्ञापन

परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति पर कोई संदेह नहीं है और न ही उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।उन्होंने केवल मौत के वास्तविक कारणों की जांच कर तथ्य सामने लाने की मांग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News