विज्ञापन

डीडवाना-कुचामन में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, 54 क्लस्टरों में 6750 किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 30-Dec-2025
डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (NMNF) एवं माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अंतर्गत राज्य योजना के तहत जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। योजना के तहत जिले के चयनित 54 क्लस्टरों में 6750 किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
विज्ञापन
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय, डीडवाना-कुचामन के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनवरी 2026 में जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक प्रशिक्षण में 125 किसानों की भागीदारी रहेगी। प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा चयनित संस्था केवीके–मोलासर के वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
विज्ञापन
प्रशिक्षण में किसानों को प्राकृतिक खेती की तकनीक, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जैविक आदानों का उपयोग, लागत में कमी एवं टिकाऊ उत्पादन प्रणाली की जानकारी दी जाएगी। योजना अंतर्गत प्रति किसान प्रति दिन 125 रुपये की दर से व्यय का प्रावधान है, जिसमें NMNF के 50 क्लस्टरों को 100 प्रतिशत केंद्रीय सहायता तथा राज्य योजना के 4 क्लस्टरों को राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा।
विज्ञापन
जिले की कुचामन सिटी, नावां, मकराना, परबतसर, डीडवाना, मौलासर एवं लाडनूं पंचायत समितियों के विभिन्न गांवों में यह प्रशिक्षण आयोजित होंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं संबंधित संस्थाओं को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News