विज्ञापन

जलदाय विभाग की लापरवाही से बिगड़ी शहर की सड़कें, लीकेज दुरुस्त के बाद सड़क को तोड़कर भूल जाते ठेकेदार

अबू बकर बल्खी Tue, 30-Dec-2025
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : शहर में जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाईन लीकेज ठीक करने के बाद सड़कों को जैसे-तैसे मिट्टी डालकर छोड़ देने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। विभाग द्वारा खुदाई के दौरान तोड़ी गई सीसी व डामर सड़कें महीनों तक बिना रिपेयर किए छोड़ देने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
शहर की गली-गली और मुख्य मार्गों पर गहरे गड्ढे और टूटी सड़कें राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए हादसे को सबब बन रही हैं। स्थानीय निवासी फखरुद्दीन गौरी, मोहम्मद सलीम बोपारी, मोहम्मद अयूब, रफीक, शकील और सोहेल आदि ने बताया कि तेली रोड़ गली नंबर 48 के सामने एक महीने पूरे तोड़ी गई सड़क को वापस रिपेयर करना ठेकेदार भूल गया है। जिससे यहां प्रतिदिन वाहन चालक या कोई बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
विज्ञापन
व्यापारी अरुण जैन ने भी बताया कि जैन आश्रम के पीछे मुख्य सड़क पर जलदाय विभाग के ठेकेदार के कर्मचारियों ने लीकेज निकालने के लिए सड़क को तोड़ा जो आजतक वापस दुरुस्त नहीं की गई। यहां दो दर्जन से अधिक स्थानों पर यह हालात बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि बार-बार पाइपलाइन के कार्य किए जाते हैं, लेकिन बाद में सड़क बहाली की जिम्मेदारी विभाग एक दूसरे पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं। जिसका खामियाजा स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को घायल होकर चुकाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
इनका कहना है। लीकेज दुरुस्त करने के बाद सड़क को रिपेयर करना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी है। ऐसी शिकायत है तो उनको पाबंद किया जाएगा। कमल किशोर (जेईएन जलदाय विभाग लाडनूं)

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News