विज्ञापन

कटानी रास्ता खुलवाने की मांग तेज,ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शौकत खान Tue, 30-Dec-2025
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। डेगाना उपखंड क्षेत्र के ग्राम जालसू खुर्द में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कटानी रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर पुनः खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सतीश कुमार राव ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जालसू खुर्द के खसरा नंबर 123 में स्थित कटानी रास्ता, जो मुख्य आबादी (करीब 4000 की जनसंख्या) से सटा हुआ है, लंबे समय से अतिक्रमण के कारण बंद पड़ा है।यह रास्ता बरना, भारली,गुन्दीसर,राईकों की ढाणी सहित आसपास के गांवों के लिए आवागमन का एकमात्र मार्ग है।
विज्ञापन
रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीणों का दैनिक आवागमन प्रभावित हो रहा है,वहीं मवेशियों को लाने-ले जाने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अतिक्रमणकर्ताओं ने रास्ते पर पक्का निर्माण करवा दिया है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पष्ट मांग की कि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज स्थान पर ही कटानी रास्ते को तत्काल प्रभाव से पुनः खुलवाया जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रशासन की ओर से तहसीलदार सतीश कुमार राव ने आश्वासन दिया कि मामले का शीघ्र समाधान किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई कर रास्ता खुलवाया जाएगा।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News