लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। स्थानीय बस स्टैंड पर इन दिनों सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के चलते शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने यात्री बसों को बस स्टैंड के अंदर लाने के बजाय करंट बालाजी चौराहे पर कोर्ट के पास खाली पड़ी जमीन पर खड़ा करने का निर्णय लिया था।
विज्ञापन
लेकिन बस चालकों को लापरवाही से यह व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है। यहां कोर्ट के पास खाली पड़ी पालिका भूमि का उपयोग करने की बजाय सड़क के दोनों और बसों को खड़ा किया जा रहा है। बस को पकड़ने की जल्दबाजी में यात्री सड़क को तेजी से पार कर रहे हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
विज्ञापन
उधर, इसी सड़क से तेज गति से भारी वाहन भी गुजरते हैं, क्योंकि यहां से ओवरब्रिज बिल्कुल नजदीक है। ऐसे में यात्रियों का सड़क पार करना किसी भी समय बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। कई यात्री बैग और अन्य लगेज के साथ हाईवे क्रॉस कर रहे हैं, जिससे संतुलन बिगड़ने का खतरा है।
विज्ञापन
गौरतलब है कि करंट बालाजी चौराहा पहले से ही एक्सीडेंट जॉन माना जाता है और यहां पूर्व में कई बार हादसे हो चुके हैं। ऐसे में लोगों ने सभी यात्री बसों को कोर्ट के पास निर्धारित खाली पड़ी जमीन में ही बसों को खड़ा किया जाने की मांग की पुलिस प्रशासन से है।