डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. रामकिशोर सारण को जिला नागौर का उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डिप्टी सीएमएचओ) नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को डॉ. जुगल किशोर सैनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) नागौर ने उन्हें सीएमएचओ कार्यालय में विधिवत ज्वॉइन करवाकर बधाई दी।
विज्ञापन
मूल रूप से डेगाना निवासी डॉ. सारण इससे पूर्व डेगाना बीसीएमओ के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।उनके कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण,जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
विज्ञापन
डॉ. सारण के डिप्टी सीएमएचओ बनने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं आमजन ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में नागौर जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी।
विज्ञापन
नवदायित्व संभालते हुए डॉ. सारण ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने और आमजन को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।