विज्ञापन

सांड के हमले से व्यक्ति घायल, कूल्हा हुआ में फ्रैक्चर

अबू बकर बल्खी Sat, 27-Dec-2025
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : स्थानीय तेलीरोड पर शनिवार दोपहर को एक सांड के अचानक हमले में मोहम्मद बिलाल पुत्र भंवरु बिसायती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिलाल घरेलू सामान खरीदने के लिए किराना की दुकान के पास आए थे
विज्ञापन
उस समय पीछे से सांड के अचानक हमले से वे सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनके कूल्हे में फ्रैक्चर होने से चोट लग गई। घटना की सूचना पर स्थानीय निवासी सोहेल बल्खी, यूसुफ बिसायती और खालिद सोलंकी ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तत्काल लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
विज्ञापन
गौशाला के टैग लगे सांड घूम रहे बाहर : गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा पिछले सप्ताह से शहर के मुख्य बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में गोवंशो को पकड़कर गौशाला में छोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
ताकि इस तरह की घटनाओं से आमजन को निजात मिल सके। लेकिन गौशाला में छोड़े गए टैग लगे गौवंश भी बाहर गलियों और सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस अभियान में तेजी लाने और गौशाला संचालकों को सख्ती से पाबंद करने की मांग की है।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News