अरावली बचाओ जनआंदोलन के समर्थन व मनरेगा को निरस्त करने के विरोध में कुचामन कांग्रेस 28 को करेगी पैदल मार्च
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 26-Dec-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के आह्वान पर 28 दिसंबर रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में अरावली बचाओ जन आंदोलन एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम मनरेगा को निरस्त करने के विरोध में एक पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम मनरेगा जो की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी के प्रयासों से एक विधेयक लाकर उसकी कानून का रूप दिया गया था। वर्तमान सरकार इसके नाम के आगे से महात्मा गांधी का नाम हटाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया और ग्रामीण रोजगार गारंटी का नाश करने के लिए इस योजना को कमजोर करने में लगी हुई है।
पर्यावरण की दृष्टि से हमारी अरावली पर्वतमाला के साथ भी इन्होंने खनन माफियाओं के दबाव पर खनन पट्टे आवंटित करना और इस अरावली पर्वत श्रृंखला को समाप्त करने के लिए कुट रचित प्रयास किया जा रहे हैं, जिसका हम समस्त कांग्रेस जन घौर विरोध करते हैं। इस विरोध स्वरूप ही 28 दिसंबर रविवार को सीकर बस स्टैंड स्थित गंगा माई के मंदिर से एक पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है.
यह पैदल मार्च सीकर रोड, मुख्य बस स्टैंड होते हुए स्थानीय कनोई पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के समीप पहुंचकर वहां पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित होंगे। उसके पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक बैठक आयोजित की जाएगी।