कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : कुचेरा शहर में अजमेर विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 20 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा चुके हैं, वहीं लगभग 12 लाख रुपये की बकाया राशि की वसूली की गई है।
विज्ञापन
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता सीताराम केरापा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर 5,000 रुपये से अधिक का बकाया है, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। विभाग का यह वसूली अभियान 31 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा।
विज्ञापन
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय रहते अपने बकाया बिजली बिल जमा करवा दें, ताकि कार्रवाई से बचा जा सके। साथ ही जानकारी दी गई कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार को भी बिजली बिल कार्यालय में बिल जमा किए जाएंगे।
विज्ञापन