विज्ञापन

उप जिला अस्पताल का अतिरिक्त संभागीय निदेशक डॉ. एस.एस. जौधा ने किया औचक निरीक्षण

शौकत खान Fri, 24-Oct-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए अतिरिक्त संभागीय निदेशक (अजमेर संभाग) डॉ. एस.एस. जौधा ने शुक्रवार को अचानक उप जिला अस्पताल डेगाना का औचक निरीक्षण किया। इस आकस्मिक दौरे से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डॉ. जौधा ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

विज्ञापन

निरीक्षण के दौरान डॉ. जौधा ने अस्पताल के वार्डों,ओपीडी, इमरजेंसी और दवा वितरण केंद्रों का दौरा किया।उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।हालांकि निरीक्षण में उन्होंने किसी बड़ी अव्यवस्था का उल्लेख नहीं किया, लेकिन कार्य में और अधिक गंभीरता लाने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के बाद डॉ. जौधा ने उप जिला अस्पताल प्रभारी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की उपस्थिति, साफ-सफाई और दवाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।डॉ. जौधा ने मौजूदा समय में बढ़ रही मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू,मलेरिया और वायरल फीवर के मामलों को लेकर विशेष चिंता व्यक्त की।उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए कि वे इन बीमारियों के प्रति पूरी तरह सतर्क रहें। 

 
 
विज्ञापन

स्थानीय स्तर पर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।सुनिश्चित किया जाए कि मौसमी बीमारियों से जुड़ी दवाइयां और आवश्यक जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।मरीजों की उचित देखभाल और उन्हें सही समय पर उपचार मिलना सुनिश्चित किया जाए।डॉ. जौधा ने स्पष्ट किया कि चिकित्सा सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी चिकित्साकर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News