विज्ञापन

डेगाना राजपूत समाज में बड़ा फेरबदल: स्नेह-मिलन समारोह में अजीत सिंह चाँदारुण ने दिया इस्तीफा,डॉ. भंवर सिंह बीका बने नए अध्यक्ष

शौकत खान Fri, 24-Oct-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) डेगाना विधानसभा क्षेत्र के राजपूत समाज ने शुक्रवार को आयोजित दीपावली स्नेह-मिलन समारोह में न केवल एकजुटता का संदेश दिया,बल्कि श्री क्षत्रिय सेवा समिति के नेतृत्व में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव भी किया।समारोह के दौरान समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चाँदारुण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद समाज के दिग्गजों ने सर्वसम्मति से डॉ.भंवर सिंह बीका को समिति का नया अध्यक्ष मनोनीत किया। 

विज्ञापन

राजपूत सभा भवन में श्री क्षत्रिय सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस विधानसभा स्तरीय भव्य समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे।यह आयोजन दीपावली की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान और समाज को सशक्त बनाने के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा का केंद्र बना।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निवर्तमान अध्यक्ष अजीत सिंह चाँदारुण ने सभी को दीपावली की बधाई दी और संगठन व शिक्षा पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि राजपूत समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता आवश्यक है। 

विज्ञापन

इसी दौरान उन्होंने समिति के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की।चाँदारुण के त्याग के बाद समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने गहन विचार-विमर्श किया।समाज के हित को देखते हुए और उनकी योग्यता व अनुभव को ध्यान में रखते हुए,उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ. भंवर सिंह बीका को सर्वसम्मति से श्री क्षत्रिय सेवा समिति डेगाना का नया अध्यक्ष घोषित किया।इस निर्णय का सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।समारोह में मंचासीन रहे डॉ. भंवर सिंह बीका और चिकित्सा विभाग में अतिरिक्त संभागीय निदेशक अज़मेर डॉ. सम्पत सिंह जौधा ने समाज के शैक्षिक,व्यावसायिक और सामाजिक विकास पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह चांदारूण,प्रताप सिंह कालवी, प्रधान जसवंत सिंह थाटा, सरपंच महेन्द्र सिंह नुन्द, मोहन सिंह चरडास, जयसिंह जालसु, आनन्दसिंह खिंदास, रामसिंह रेवंत, अधिवक्ता जगदीश सिंह खातोलाई और जितेन्द्र सिंह आकेली बी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्थानीय स्तर पर समाज के मुद्दों पर चर्चा की। 

विज्ञापन

कार्यक्रम में रघुवीर सिंह तिलानेस,देवी सिंह गोरेडी,भंवर सिंह बनवाडा,गजेन्द्र सिंह किरोदा,करण सिंह हिम्मतनगर,गिरवर सिंह सिरसू,दशरथ सिंह शेखावत,माल सिह भारली,महेन्द्र सिंह बामणा,दौलत सिंह शेखावत,बहादुर सिंह पालियास,गोपाल सिंह बामणा,धनसा ईडवा,महेन्द्र सिंह खिंयास,शक्ति सिंह भाटी,प्रदीप सिंह कितलसर सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे। इस समारोह ने डेगाना राजपूत समाज के बीच बेहतर समन्वय और आपसी सहयोग को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

 
 

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News