रेडिमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख
![]() |
महबूब खोखर | Fri, 24-Oct-2025 |
|---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : कुचेरा नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। देखते ही देखते दुकान में रखा सारा माल जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के समय दुकान बंद थी। राहगीरों ने धुआं उठता देखा तो तुरंत दुकान मालिक को फोन कर सूचना दी।
आग की खबर सुनते ही दुकानदार के होश उड़ गए और वह तुरंत मौके पर पहुँचा। स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए आग बुझाने में मदद की, जिससे आसपास की अन्य दुकानों में आग फैलने से बच गई। आग से हुए नुकसान का अनुमान लाखों रुपए बताया जा रहा है।