कुचामन की समरिया सागर गौशाला में होंगे विभिन्न कार्यक्रम, विधायक बालमुकुंदाजार्च आएंगे
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 24-Oct-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन शहर की पांचवा रोड स्थित समरिया सागर गौशाला प्रांगण में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सचिव मनोज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जयपुर हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में होगा।
30 अक्टूबर गुरूवार को प्रात: 11 बजे दीप प्रज्जवलन एवं गो पूजन होगा। प्रात: 11:15 पर धर्म सभा व स्वागत समारोह होगा तथा गौमाताओं के लिए छप्पन भोग होगा। इसी प्रकार 11:30 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी, महावीर प्रसाद मूंदड़ा, भंवरसिंह भवाद व अर्जुनराम कड़वा अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।