विज्ञापन

रूलानिया हत्याकांड : जीतू चारण ने तैयार किए थे शूटर्स, रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण ने वीडियो कॉल पर दी ट्रेनिंग

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 20-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन शहर के बहुचर्चित व्यापारी रमेश रूलानिया हत्याकांड मामले में मुख्य रूप से अब गैंगस्टर जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतू चारण का नाम निकलकर सामने आ रहा है। समीपस्थ रूपनगढ़ थानान्तर्गत आने वाले कडाला गांव निवासी जीतू चारण ने ही रूलानिया की हत्या के लिए शूटर तैयार किए थे तथा उन्हें हथियार मुहैया करवाए थे। 

 
विज्ञापन
जीतू चारण ने ही बोरावड़ निवासी पवन चारण की मदद से शूटर तैयार कर शूटर की वीरेन्द्र चारण व रोहित गोदारा से वीडियो कॉल पर बात करवाई थी। जीतू गैंग के सदस्यों तक फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध करवाता था तथा फिरौती के लिए टारगेट का चयन करता था। जीतू ने ही शूटर्स को आश्वस्त किया था कि इस काम को अंजाम देने के बाद वे रोहित गोदारा गैंग के इंर्पोटेंट सदस्य बन जाएंगे तथा काम खत्म होने के बाद सभी को मोटी रकम दे दी जाएगी। 
 
 
 
विज्ञापन
रमेश रूलानिया की हत्या के बाद जीतू चारण ने शूटर्स से सम्पर्क तोड़ लिया। इसके बाद उन्होंने सीधे रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण से सम्पर्क किया। रोहित व वीरेन्द्र ने रास्ते में अपने अन्य गुर्गे से शूटर्स तक 80 हजार रूपये पहुंचायें। कुचामन के व्यापारी रमेश रुलानिया के मर्डर से पहले वीरेंद्र चारण ने जिगाना पिस्टल व तीन सिम सहित हत्याकांड में काम आने वाले हथियार कुचामन के 
विज्ञापन

एक गांव में किसी जगह पर रखवाकर उसका वीडियो शूटर्स को भेजा था, ताकि वो इन्हें वहां से उठा लें। शूटर्स यह सामान वहां से उठा लिया तो वीरेंद्र चारण ने मकराना-बोरावड़ के पास एक खेत में वीडियो कॉल पर शूटर्स को जिगाना पिस्टल लोड करने व चलाने की ट्रेनिंग भी दी। चारों शूटर्स गणपत गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, महेश गुर्जर और जुबेर अहमद रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण के कहने पर कोलकाता पहुंचे थे। 


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News