विज्ञापन

कुचामन विकास समिति ने किया राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 17-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन विकास समिति के केन्द्रीय कार्यालय विकास भवन में शुक्रवार को किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी के नेतृत्व में एक सादा सम्मान समारोह आयोजित कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 

 
विज्ञापन
कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल ही चयनित हुये ग्रामीण प्रतिभाओं में कुलदीप कुमावत पुत्र जगदीशप्रसाद सिरस्वा घाटवा 11वीं रेंक, रविन्द्र कुमावत पुत्र जगदीश प्रसाद मारवाल 541वीं रेंक, सुनिता खीचड पुत्री बलदेव खीचड कालोली चावण्डिया 242वी रेंक एवं उनके परिजनों का समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर मंत्री कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल सचिव बनवारीलाल मोर के साथ 
 
 
 
विज्ञापन

ज्ञानाराम रणवा, देवीलाल दादरवाल, लालाराम अणदा, पूरणसिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच मोहनलाल, सत्यनारायण कुमावत, गोविन्द कुमावत, हुकमाराम बेनीवाल, प्रदीप यादव, हरिप्रसाद स्वामी, रमेश चौधरी, मुरारीलाल गौड, जगदीश कुमावत, प्रकाशचन्द शर्मा, राकेश पारीक व बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों के साथ  दुपट्टे, माला एवं स्मृतिचिन्ह देकर अल्पाहार के साथ स्वागत किया गया।

विज्ञापन

 सी.आर.चौधरी ने अपने उद्बोधन में अपने डेनमार्क यात्रा के अनुभव साझा करते हुये सभी उपस्थित जनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर  प्रदान करके आगे लाने की अपील की। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि समिति भी इस तरह के होनहार राजकीय सेवा में चयनित छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी इसके लिये प्रशासनिक सेवा की तैयारी हेतु कोचिंग सुविधायें प्रदान करेंगी।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News