विज्ञापन

जिला प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने कुचामन शिविर का निरीक्षण

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 18-Sep-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में शहरी क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजित किये जा रहे शहरी सेवा शिविरों के तहत गुरुवार को कुचामन नगर परिषद में आयोजित शिविर का जिला प्रभारी सचिव कन्हैया लाल स्वामी व जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने निरीक्षण किया।
विज्ञापन
इस अवसर पर प्रभारी सचिव स्वामी ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर शिविर में किये जा रहे कार्यों की विभागवार जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को शिविरों में अधिक से अधिक आमजन को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव स्वामी एवं जिला कलक्टर खड़गावत ने अधिकारियों व कार्मिकों को आमजन से प्राप्त आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कैंप में लाभार्थियों को कैंप में निस्तारित प्रकरणों के निर्माण स्वीकृति पट्टे एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि प्रदान किए।
विज्ञापन
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार शिविर का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
इस दौरान जिला प्रभारी सचिव कन्हैया लाल स्वामी व जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने कुचामन जिला अस्पताल में स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविर का निरीक्षण कर शिविर में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को पोषण किट भी वितरित किये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शकील राव मौजूद रहे।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News