विज्ञापन

निरीक्षण के दौरान सरकारी विद्यालय में मिली खामियां, कारण बताओ नोटिस थमाया

अबू बकर बल्खी Thu, 18-Sep-2025
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण सिंह द्वारा राप्रावि कसुम्बी जाखला का औचक निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण विद्यालय में कमियां पाई गई।
विज्ञापन
जिसको लेकर जिम्मेदार पीईईओ छोटूलाल धायल को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। एसबीईओ कल्याण सिंह ने बताया कि निरीक्षण में विद्यालय में संस्थापन बोर्ड लगा हुआ नहीं पाया गया व विद्यालय में साफ सफाई नहीं पाई गई यहां कार्यरत पुष्पा कुमारी अध्यापिका विद्यालय समय से देरी पर पहुंची में उपस्थित हुई।
विज्ञापन
इसके अलावा यहां चेतावनी पिछले 9 वर्षों से विद्यालय में चेतावनी घण्टी नहीं लगाई जा रही है। दौरान कांलाश में अध्यापकों के पास मोबाईल पाये गये जिससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षण कार्य के दौरान अध्यापकों द्वारा क्लास में मोबाईल का उपयोग किया जा रहा है जो विभागीय निर्देशानुसार अनुचित है।
विज्ञापन
जिम्मेदार पीईईओ द्वारा समय पर निरीक्षण नहीं करने की लापरवाही मानते हुए नोटिस देकर राप्रावि कसुम्बी जाखला में कार्यरत पुष्पा कुमारी को देरी से आने का नोटिस देकर अग्रिम कार्यवाही सम्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News