लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं नियम तोड़ने वालों पर लगाम कसने के लिए जिला कप्तान ऋचा तोमर के निर्देशानुसार लाडनूं पुलिस ने विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया।
विज्ञापन
कोर्ट चौराहे के पास करीब तीन घंटे तक चली इस सघन नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी वाहन, सीट बेल्ट न लगाने वाले चालक, शीशों पर काली फिल्म चढ़ाने वाले वाहन तथा बिना हेलमेट अथवा बाइक पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई।
विज्ञापन
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब दो दर्जन वाहनों के चालान काटे। इस दौरान सीओ विक्की नागपाल, सीआई महीराम बिश्नोई, चौकी इंचार्ज पर्वतसिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही लोगों से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।