विज्ञापन

10 प्लास्टिक ड्रमों में भरी 2000 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद, आबकारी विभाग ने की कारवाई

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 17-Sep-2025

मकराना/कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। आबकारी आयुक्त राजस्थान एवं जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला आबकारी कार्यालय ने विशेष अभियान चलाकर में अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली स्प्रिट के परिवहन पर कारवाई की है। 

जिला आबकारी अधिकारी दानाराम सारण ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में मुख्य घटक स्प्रिट व अवैध शराब बरामदगी के लिए जिले मे एक साईलेंट अभियान के तहत जिले के जाप्ते द्वारा सिविस ड्रेस व वाहनो के नम्बर छुपाकर मकराना बोरावड व कुचामन जुसरी मार्ग पर तीन दिवस से स्प्रिट पकडने के लिए विशेष नाकाबन्दी की गई, 

विज्ञापन

जिसमें आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह निर्वाण के साथ बोरावड चावडिया रोड पर स्प्रिट परिवहन करती एक पिकअप गाडी न. RJ-37-GB-4332 को रोका गया तो उसमे 10 प्लास्टिक के ड्रम में भरी 2000 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद हुई। इस पर विभाग द्वारा कारवाई कर मौके से मुख्य अभियुक्त विकम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जाति राजपूत निवासी कालवा व सहयोगी शक्ति सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह राठौड निवासी मीठडी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इस स्प्रिट से लगभग 1000 पेटिया अवैध देशी शराब बनायी जानी थी जिसे नवरात्रा मे बेचा जाना था।

 

 

विज्ञापन

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में बरामद अवैध स्प्रिट गलोब रोडलाईन ट्रासपोर्ट के हर्ष बगडिया के मार्फत भिवण्डी (महाराष्ट्र) से लायी जानी बतायी गई है। उन्होंने बताया कि विकम सिंह लम्बे समय से यही कार्य करता है इसके विरूद्ध आबकारी व पुलिस मे कई मुकदमे दर्ज है पकडी गई पिकअप 15 दिन पूर्व ही 3.64 लाख रूपये आबकारी मे जुर्माना देकर अन्य प्रकरण मे छुडवायी गई थी। 

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा 06 महिने मे यह 12वी बडी स्प्रिट बरामद की कार्यवाही इस क्षेत्र में की गई है। आबकारी विभाग आयुक्त व जिला कलक्टर के निर्देशन मे लगातार कार्यवाही कर रहा है तथा क्षेत्र से अवैध शराब निर्माण कारोबार को समूल नष्ठ करने का अभियान चला रहा है। इस दौरान कारवाई में  आबकारी अधिकारी शदीनदयाल मीणा व प्रहराधिकारी लोडुराम बेंडा का सहायक रहा ।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News