जैन भवन में रक्तदान शिविर आयोजित, 128 युनिट रक्त हुआ संग्रहित
![]() |
शौकत खान | Wed, 17-Sep-2025 |
---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। जैन भवन में बुधवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 128 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। यह शिविर स्वर्गीय पुखराज चोरडिया की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में 'रक्तदान का अमृत महोत्सव' के तहत आयोजित किया गया था।
शिविर का शुभारंभ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राधाकिशन बिंदा, उपजिला अस्पताल प्रभारी संजय केडिया और बीसीएमओ डॉ. मेहराम महिया, भामाशाह मोडूराम कूकणा की अध्यक्षता में हुआ। विधायक अजय सिंह किलक ने भी शिविर में शिरकत की। उन्होंने तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों और चोरड़िया परिवार से मुलाकात की, साथ ही रक्तदाताओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक किलक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा अधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक किलक ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह दूसरों का जीवन बचाने में सहायक होता है और शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चला। आयोजन समिति के प्रवीण चोरड़िया ने बताया कि शिविर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के तत्वावधान में चोरड़िया परिवार द्वाराप्रायोजित था। इस आयोजन में समाज के युवाओं सहित सर्व समाज के लोगों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डेगाना उपजिला अस्पताल प्रभारी संजय केडिया सहित चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों का शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर गौतम चंद कोठारी, सम्पत राज सांखला, हरि राम जोगड, पसंद चंद चोरड़िया, विमल कोठारी, सुरेश सुराना, मनीष भंडारी, शुभम भंडारी, विनोद, संदीप जैन, रिकब जैन, नवरत्न चोरड़िया, महावीर चोरड़िया, आशीष लोढ़ा, अनिल सांखला सहित रहे मौजूद।