अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष दलपतसिंह गच्छीपुरा का मकराना आगमन पर किया स्वागत
मोहम्मद शहजाद | Mon, 15-Sep-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष दलपत सिंह गच्छीपुरा के गृह जिले मकराना आगमन पर सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। शहर के मंगलाना रोड़ पर स्थित मकराना प्रेस क्लब के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मकराना की युवा टीम सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित थी। इस अवसर पर सामाजिक उत्थान एवं विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रदेशाध्यक्ष ने विशेष रूप से ई वी एस वर्ग के सरलीकरण तथा समाज के वंचित तबकों के लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाने की योजनाओं पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही संगठन की असली शक्ति है। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने संगठन को मजबूत करने तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा मकराना में हुआ यह भव्य स्वागत महासभा की एकजुटता और समाजहित के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जा रहा है। इस दौरान प्रेस क्लब मकराना के अध्यक्ष बिक्रम सिंह शेखावत, श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, प्रेस क्लब मकराना के महासचिव विक्रम सिंह चौहान, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद, कोषाध्यक्ष सलीम शाह, भाजपा नेता योगेंद्र सिंह चौहान, रोहित शर्मा, समाजसेवी राम सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, शिम्भु सिंह राठौड़ सहित अन्य युवा नेता एवं प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।