वर्मा की स्मृति में कुचामन चिकित्सालय में किया सेवा कार्य
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 15-Sep-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शिक्षा नगरी की सामाजिक संस्था लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने रामानंद वर्मा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी एवं पुत्र क्लब के निदेशक लॉयन चन्द्रकुमार वर्मा के सौजन्य से श्रीचंद्रसागर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सेवा कार्य किया।
अध्यक्ष लॉयन रेखा काबरा, संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लॉयन विष्णु मोयल, लॉयन संदीप अग्रवाल ने चिकित्सालय पंहुचकर वहां की आवश्यकताओं को देखते हुए पानी की टंकी भेंट की। प्रभारी डॉ सरोज मीणा ने इस नेक कार्य के लिए वर्मा परिवार एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट का आभार जताया।
इस अवसर पर डॉ राजकुमार बिलोनिया, नर्स किरण चौधरी, प्रहलाद शर्मा, विक्रमसिंह, बलराम प्रधान आदि मौजूद रहे। लॉयन रेखा काबरा ने बताया कि प्रांतीय स्लोगन 'आओ खुशियां बांटे' के तहत जहां आवश्यकता है वहां क्लब द्वारा जनहित के सेवा कार्य निरंतर जारी है। इन कार्यों में वर्मा परिवार का सहयोग भी अनुकरणीय रहता है।