विज्ञापन

लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने एडवोकेट अनिल, 62वीं बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर सुरेश का किया सम्मान

मोहम्मद शहजाद Mon, 15-Sep-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज) शहर के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ में स्वर्णकार समाज के गौरव का क्षण उस समय देखने को मिला जब बोरावड़ निवासी मूलचन्द रोडा के पुत्र एडवोकेट अनिल कुमार सोनी को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक मंडल परबतसर का लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने तथा 62 वीं बार रक्तदान कर चुके केमिस्ट एसोसिएशन मकराना-बोरावड़ के सक्रिय सचिव रक्तवीर सुरेश कुमार सोनी का स्वर्णकार समाज के जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। 

विज्ञापन

सबलपुर रोड स्थित स्वर्णकार भवन में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में दोनों विभूतियों का स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय महामंत्री दूलीचन्द मौसूण, प्रदेशाध्यक्ष शिव प्रसाद तोषावड़, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम मौसूण, कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज कड़ेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमराज सोलीवाल, रमेश भामा, त्रिलोकचंद जालू (सीकर), जिला अध्यक्ष मोहनलाल मायछ, ज्वैलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मूलचंद तोषावड़ (मकराना), पूर्व जिला अध्यक्ष कालूराम रोडा आदि ने साफा-दुपट्टा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

विज्ञापन

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नागौर अम्बालाल अग्रोया (डेगाना), पूर्व जिला अध्यक्ष (नागौर) गिरधारी लाल ढल्ला (डेगाना), प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमराज सोलीवाल, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मौसूण, जिला महामंत्री शांतिस्वरूप सहदेव (बोरावड़), मनोज रोडा जिला उपाध्यक्ष, राधेश्याम रोडा जिला उपाध्यक्ष, 

विज्ञापन

सुनील धूपड जिला कार्यालय उपाध्यक्ष, रामचन्द्र रोडा जिला कोषाध्यक्ष, पूर्व मकराना तहसील अध्यक्ष रामावतार सोनी, संरक्षक बाबुलाल सोनी, स्वर्णकार समाज बोरावड़ के अध्यक्ष अनिल कुमार सहदेव, युवा अध्यक्ष्ज्ञ विक्की सहदेव, समाज के परबतसर पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश बबेलिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News