विज्ञापन

कुचामण से पहली बार 10 अगस्त को काकोट जायेगी वीर शिरोमणि करमा बाई की शोभायात्रा

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 07-Aug-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। इस वर्ष कुचामनसिटी से पहली बार काकोट में स्थित वीर शिरोमणि कर्माबाई मंदिर में हजारों भक्तगण विशाल शोभायात्रा के साथ पहुँचकर दर्शन करेंगे। गुरुवार को मेगा हाईवे बाईपास पर स्थित होटल न्यू शारदा पैलेस में कर्मा बाई समिति के पदाधिकारियों की बैठक डॉक्टर गोविंदराम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों ने 10 अगस्त को जाने वाली विशाल वाहनों द्वारा शोभायात्रा यात्रा को लेकर चर्चा की। 

विज्ञापन

इस अवसर पर 10 अगस्त को श्रीकृष्ण के परम उपासक भक्त शिरोमणि करया बाई की जयंती को लेकर समाज के बंधुओं ने विचार विमर्श किया गया। बैठक में शोभायात्रा को लेकर सर्व समाज के लोगो को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। यात्रा मेगा हाईवे बाईपास शारदा होटल से 10 अगस्त को सुबह 8:15 बजे जीप,कार,मोटरसाइकिल आदि वाहनों  पर ध्वजा लगा कर कुचामन शहर के बस स्टैंड,चुंगी नाका, तहसील कार्यालय से होकर तेजा सर्किल, सुजानपुरा प्याऊ, शिवदानपुरा होते हुए काकोट घाम करमाबाई मंदिर पहुंचकर ध्वज चढ़ाने के बाद श्रीकृष्ण के परम उपासक भक्त शिरोमणि करमाबाई के दर्शन करेंगे। 

विज्ञापन

मंदिर परिसर में रविवार रात्री को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दुसरे दिन सोमवार को आयोजित भंडारे में पंगत प्रसादी वितरण की जाएगी। यह बैठक शोभा यात्रा को सुचारू रूप से आयोजित करने और यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी। 

विज्ञापन

इस मौके पर डॉक्टर गोविंदराम चौधरी, प्रभुराम बुगालिया,मोहनराम किरडोलिया, अमराराम सोऊ,भोमाराम निठारवाल, अर्जुनराम जड़ावटा, गोविंदराम शेषमा, धनाराम मील,रणजीत पोषक, बजरंग शेषमा, दानाराम राठी, एडवोकेट रमेश चौधरी, बृजमोहन रुलानिया, दिनेश कड़वा, सुभाष पावड़िया, बिरदाराम चौधरी,परसाराम बुगालिया, सोहन सुंदरियां, गोगराज बुल्डक, धर्मेन्द्र मुहाल, भागूराम डोडवाडिया, रामनिवास कांटवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News